दो लड़कियों ने रिक्रीएट किया देवदास फिल्म का सॉन्ग `डोला रे`, इंटरनेट पर छाया डांस वीडियो
दो लड़कियों ने बॉलीवुड की फेमस मूवी देवदास के गाने डोला रे पर रिक्रीएट किया डांस वीडियो. वीडियो देखकर लोग दंग रह गए, क्योंकि लड़कियों ने इतनी खूबसूरती से डांस किया है और एक्सप्रेशंस देखकर तो लोगों को दिल जीत लिया, वो बोले ओरिजनल कौन सा है. आप भी देखें ये वीडियो..