उफ्फ! बॉलीवुड की `फिटनेस क्वीन` Malaika Arora का बॉस लेडी लुक, 51 साल की उम्र में भी लगीं हसीन और जवां
बॉलीवुड की 'फिटनेस क्वीन' मलाइका अरोड़ा, जो अपनी फिटनेस और बोल्ड लुक्स के लिए बहुत पॉपुलर रहती हैं. उनको हाल ही में बॉस लेडी लुक में स्पॉट किया गया. उन्होंने ब्लू ब्लेजर के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए थे, जो उनको क्लासी लुक दे रहे थे. फैंस भी हुए उनके इस स्टाइल के दीवाने. ये वीडियो देखें...