उफ्फ-उफ्फ! बॉलीवुड क्वीन Kangna Ranaut के लहराते बाल और बेमिलास चाल, देख बढ़ी फैंस के दिलों की धड़कनें
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने लुक्स की वजह से चर्चाओं में बनी रहता हैं. उनको हाल ही में व्हाइट मिनी ड्रेस में देखा गया, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही थी. उनकी मॉडल वाली वॉक के तो सभी फैंस हैं, वो जब भी रेड कारपेट या रैंप पर चलती हैं. सबकी निगाहें बस उन्हीं को देखती रह जाती हैं. उनकी इन्हीं अदाओं के फैंस कायल है. ये वीडियो देखें...