भाई साहब ये क्या! चटक लाल कपड़े पहन Anant-Radhika की मेहंदी नाइट में पहुंचे Ishan Kishan, आउटफिट में Dashing लग रहे हैं क्रिकेटर
सोशल मीडिया पर हर जगह अनंत-राधिका (Anant-Radhika) की शादी की वीडियोज वायरल हो रही हैं, ऐसे में अंबानी परिवार के यहां कल मेहंदी फंक्शन हुआ जहां बड़े बड़े सितारे नजर आए. ऐसे में क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) का मेहंदी वाला लुक देख लोगों की सांसे थम गई ,आप खुद ही देख लें ये वीडियो...