उफ्फ! Rubina Dilaik का न्यू बार्बी लुक हुआ वायरल, दिलकश अदाएं ऐसी की संभाले न संभले दिल
बॉस लेडी रुबीना दिलैक का न्यू बार्बी लुक हुआ वायरल. एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप के साथ स्टाइलिश पिंक फ्रॉक पहनी हुई थी. साथ में गोल्डन ज्वेलरी भी वियर की थी, जो आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच कर रही थी. वो पैप्स को पोज देती हुई भी दिखाई दी. उनके लुक्स को देखकर फैंस ने कहा- 'कितनी फिट और क्यूट मम्मा हैं'. ये वीडियो देखें.......