हरियाणवी गाने `मेरी पतली कमर` पर Anjali Arora ने लगाए ठुमके, एक्सप्रेशन में सपना चौधरी को दे रही हैं टक्कर
Anjali Arora Haryanvi Dance: सोशल मीडया संसेशन अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अंजलि ने वीडियो में हरियाणवी गाने मेरी पतली कमर पर जबरदस्त स्टेप्स किए हैं. अंजलि का ये डांस फैंस को खूब भा रहा है. ये वीडियो 3 मिलियन व्यूज अब तक ले चुका है. अंजलि मूव्स में हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. आप भी देखिए ये डांस का वीडियो.