जिम से बॉडी फिट कपड़े पहन बाहर निकलीं Khushi Kapoor, श्रीदेवी की लाडली का सिंपल अवतार हुआ वायरल
Khushi Kapoor: जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर का नया लुक सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है. खुशी कपूर ने जिम आउटफिट में इंटरनेट पर बवाल मचा दिया. खुशी ने बॉडी फिट कपड़ों में सिंपल लुक से फैंस के बीच वाहवाही बटौरी है. श्रीदेवी की लाडली का ये लुक जमकर वायरल हो रहा है.