बाली के बीच पर ब्लू बिकिनी पहन Mouni Roy ने लगाई आग, टीवी की नागिन का दिखा टेम्पटिंग अंदाज
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बाली के बीच पर जमकर मस्ती की है. बैक टू बैक बाली से फोटोज शेयर कर रही मौनी रॉय का ये अंदाज आपको भी पसंद आएगा. बीच पर कभी बिकिनी तो कभी शॉर्ट्स पहन मौनी ने अपने टेम्पटिंग लुक से फैंस की नींद उड़ा दी. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.