अप्सरा वाले आउटफिट में Nia Sharma ने बढ़ाया मौसम का टेम्परेचर, हटाएं नहीं हटा सके फैंस अपनी नजर
टीवी की सबसे फेवरेट बहूओं में से एक निया शर्मा (Nia Sharma) ने ओटीटी पर तबाही मचाई हुई है. अब निया शर्मा नई वेब सीरीज के साथ आने वाली हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के नए लुक जबदस्त वायरल हो रहे थे. निया शर्मा ने अप्सरा लुक से मौसम का टेम्परेचर बढ़ा दिया. देखिए सिजलिंग अंदाज.