साड़ी पहनकर Avneet Kaur ने दिखाई एक से एक अदाएं, मासूमियत देख दिल हार बैठेंगे आप
Avneet Kaur Saree: सोशल मीडिया पर फैंस के दिलों को धड़काने वाली अवनीत कौर ने साड़ी पहनकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अवनीत ने मासूमियत के साथ नखरे दिखाए हैं. अवनीत की इन अदाओं पर लोग अपना दिल हार बैठे. आप भी देखिए सोशल मीडिया सेंसेशन का ये अवतार. बार-बार प्ले करके देखेंगे वीडियो.