उफ्फ! इंटरनेट की गर्मी बढ़ाने Ameesha Patel ने मारी Ira के रिसेप्शन में एंट्री, हटाए नहीं हटा पाएंगे नजर
उफ्फ! आमिर खान की बेटी इरा के वेडिंग रिसेप्शन में अमिषा पटेल ने सारी महफिल ही लूट ली. जी हां, अमीषा पटेल ने बेहद ही लाजवाब अंदाज में इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया. अमिषा पटेल ने डीपनेक ब्लाउज और अपने लटके-झटकों से ऐसी एंट्री मारी की हटाए अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे आप. देखकर कमेंट्स में लोगों ने उफ्फ, से लेकर हाय तक सारी बलाए ले ली. सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल.