उफ्फ! रेड एंड व्हाइट साड़ी में संस्कारी लगीं Janhvi Kapoor, लेकिन गेंद वाला बैग लूट रहा है लाइमलाइट
मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr and Mrs Mahi) के प्रमोशन में बिजी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. किसी पिंक तो कभी रेड साड़ी में स्पॉट हुईं जान्हवी के ये साड़ी लुक आपकी नींद भी चुरा लेंगे. लेकिन जान्हवी ने साड़ी पर जो बॉल बैग कैरी किए उन्हें देख आप भी तारीफ करेंगे.