उफ्फ-उफ्फ ये अदा! टेम्पटिंग लुक में Malaika Arora ने एयरपोर्ट पर मारी एंट्री, स्टाइल देख दीवाने हुए नेटिजन्स
Malaika Arora Airport look: 50 साल की स्टनिंग एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एयरपोर्ट पर ऐसी धांसू एंट्री की हर किसी की नजर एक्ट्रेस पर रुक गई. मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट टॉप और ग्रीन पजामा पहन इतना कूल अंदाज दिखाया कि फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पाए. देखिए अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड का ये अंदाज.