`ऊ अंटावा गर्ल` Samantha Prabhu ने धांसू अंदाज में एयरपोर्ट पर मारी एंट्री, फिटनेस देख कमेंट में बोले फैंस- गजब है मैडम
Samantha Prabhu Video: समांथा प्रभु ने एयरपोर्ट पर बेहद ही सिजलिंग अंदाज में एंट्री मारी है. शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं और एक से एक फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती हैं. समांथा प्रभु का ये एयरपोर्ट लुक देख आप भी तारीफ करेंगे.