Urvashi Rautela ने पिंक आउटफिट में उड़ाए फैंस के होश, मुड़-मुड़कर दिए कैमरे को पोज
Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला का नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके देख फैंस की सांसें ही थम गईं. बैकलेस पिंक आउटफिट में उर्वशी कैमरे को मुड़-मुड़कर पोज दे रही हैं. इतना ही नहीं उर्वशी का ये अंदाज देखकर आपके होश भी उड़ जाएंगे. अपने शिमरी आउटफिट से पहचानी जाने वाली उर्वशी का ये अंदाज देख आपको को करंट लगेगा. तुरंत देखें वीडियो.