लाल अनारकली सूट पर हैवी चुन्नी डाल Kareena Kapoor ने ढाया कहर, पति सैफ संग दिए एक से एक सिजलिंग पोज
Kareena Kapoor in ambani ganeshotsav: 43 साल की करीना कपूर खान के जलवे अब भी कायम है. अंबानी हाउस में गणेश उत्सव के दौरान पति सैफ अली खान संग पहुंचीं तो करीना को देख लोगों की धड़कनें रुक गईं. लाल अनारकली सूट पर हैवी चुन्नी डाल करीना ने कैमरे के सामने ऐसे-ऐसे कातिलाना पोज दिए कि आप भी दिल हार जाएंगे. देखिए वीडियो..................................................................