Shehnaaz Gill को देखकर आप भी गाएंगे `हम तो दीवाने हैं दीवाने तेरे दीवाने`, हद से ज्यादा खूबसूरत लग बड़ी-बड़ी हीरोइन को छोड़ा पीछे
पंजाबी क्वीन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अब बॉलीवुड पर कब्जा कर लिया है. क्योंकि शहनाज की तारीफ हर जगह हो गई है. शहनाज ने थैंक्यू के प्रोमोशन में एक से एक लाजवाब कपड़े पहने हैं. एक्ट्रेस का अंदाज देखकर हर कोई उनपर फिदा हो चुका है. जरा ये वाला लुक तो देखिए.