`मेरे दिल का टेलिफोन...` Urfi Javed ने बनाई टेलीफोन ड्रेस, तारों की स्कर्ट और फोन का टॉप; देख लोग बोले- एक दिन चप्पल भी पहन लियो..
ड्रीमगर्ल की पूजा याद है ? जिसने सबकी नींदें उड़ा रखी थी. अब She is Back...जी हां जिसके लिए उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बना दी टेलिफोन से ड्रेस. उर्फी ने फोन के तारों की स्कर्ट और टॉप बनाने के लिए फोन ही लपेट लिया. उर्फी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं लेकिन ट्रोल्स को रास नहीं आया और एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-एक दिन चप्पल की भी ड्रेस बना दियो तू.