लड्डू पीले रंग की साड़ी पहन दिवाली के लिए रेडी हुईं Sofia Ansari, संस्कारी लुक में देखने को तरसे फैंस
Nov 10, 2023, 11:33 AM IST
इंस्टाग्राम पर सोफ़िया अंसारी (Sofia Ansari) की वीडियोज देखना लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. सोफ़िया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं वो अपने इंस्टाग्राम पर कई तरह की वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में इन्होने अपना दिवाली वाला किलर लुक पोस्ट किया है जिसमें ये कमाल लग रही हैं, आप भी द्केहें ये वायरल वीडियो...