चौराहे पर बस तौलिया लपेट डांस करते दिखे अंकल, मटक-मटकर पहाड़ी गाने पर जोरदार थिरक गए
Uncle Dance: लो भाई बस यही देखना बाकी था. बीच सड़क पर तौलिया लपेटकर नाचे अंकल. देखकर आपका माथा भी ठनक जाएगा. अंकल सिर्फ तौलिए में पहाड़ी गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. अंकल के इस कॉन्फिडेंस को देखकर लोगों ने जमकर ट्रोल कर दिया. एक भाईसाहब बोले- यही सिखाएंगे अपने बच्चों को भी. ट्रेंड कर रहा है ये वीडियो. एक बार आप भी देखें. यूट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.