ट्रेन में अंकल ने किया हरियाणवी गाने पर महिलाओं जैसा डांस, पर अंकल की अदाएं देख कोच में बैठे लोग हो गए उनके फैन, देखें धांसू वीडियो
ट्रेन में बैठे अंकल ने बोल तेरे मीठे-मीठे गाने को लगाने की डिमांड की, जिसके बाद उन्होंने इस हरियाणवी गाने पर ऐसा डांस किया कि कोच में बैठे लोग उन्हें देखते रह गए. उनका डांस और उनकी अदाएं देख लोग उनके फैन हो गए.