खिड़की पर खड़ी थी आंटी, अंकल ने नीचे जाकर कर डाला `ऊपर जोरू का मकान नीचे फूलों की दुकान` पर गजब का डांस; Govinda भी हुए फेल
Uncle Dance Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक कपल ने इतना मजेदार वीडियो बना दिया कि देखने वाले यकीन ही नहीं कर पा रहे. दरअसल, एक अंकल ने गोविंदा के गाने 'ऊपर जोरू का मकान नीचे फूलों की दुकान' पर इतना जबरा डांस कर दिया कि मूव्स के आगे खुद गोविंदा भी फेल हो जाएंगे. वीडियो में देखिए आंटी ऊपर खड़ी हैं और अंकल नीचे ठुमके लगा रहे हैं. अंकल का एनर्जेटिक डांस रील देख आपका दिन भी बन जाएगा. जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं लोग. देखें वीडियो...................