चुन्नी ओढ़ कर नाचीं सपना चौधरी तो बेकाबू हुए अंकल, नोट बरसाने के लिए लपक कर उठे; फिर खुलेआम कर दी बदतमीजी
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ खुलेआम बेहद ही अजीब हरकत हो गई कि सपना काफी गुस्सा हो गईं. नाचते-नाचते सपना चौधरी के ऊपर नोट बरसाने आ गए अंकल फिर कर दी ऐसी बदतमीजी की हटाने के लिए लोगों को करनी पड़ी मदद. शो का लाइव वीडियो हुआ यूट्यूब पर वायरल मिले करोड़ों व्यूज.