अब बगुला बनीं Uorfi Javed, मोतियों का ब्लाउज और फेदर का भारी-भरकम पल्लू ओढ़ Instagram पर छा गईं.......
Uorfi Javed Bagula Look: उर्फी जावेद किसी भी लुक को अपना टच देकर लोगों के होश उड़ा देती हैं. अब उर्फी जावेद ने बगुला सफेद रंग में सिर्फ मोतियों का ब्लाउज और फेदर वाले पल्लू से सारी अटेंशन लूट ली. उर्फी जावेद का नया लुक इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. वीडियो देख लोगों ने भी खूब रिएक्शन दिए. देखें वीडियो.........................................................................