Uorfi Javed ने बनाई समोसे की ड्रेस, देख लोग बोले- आपके स्टैंडर्ड से मैच नहीं हुई.......
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अतरंगी फैशन से फेमस हो चुकी हैं. लेकिन अब उनकी ड्रेस देख लोगों को उतना मजा आना बंद हो गया है. अब चाय पीते हुए उर्फी ने समोसे की ड्रेस बनाने का चैलेंज लिया तो लोगों को पसंद नहीं आया. उर्फी जावेद ने सोमसे की ड्रेस तो बना दी लेकिन कमेंट्स में लोगों ने लिखा- आपके स्टैंडर्ड से मैच नहीं हुई. देखें वीडियो............................................................