Uorfi Javed की शिमरी ड्रेस देख चकराया यूजर्स का माथा, ट्रोल्स बोले- चला नहीं जा रहा तो बहन पहनी क्यों ?
उर्फी जावेद (Urfi Javed) का पुराना वीडियो फिर से इंस्टाग्राम पर जबरदस्त तबाही मचा रहा है. ब्राउन शिमरी ड्रेस पहनकर पैप्स के सामने नजर आईं. उर्फी का ये ड्रेस देख हर बार की तरह लोग फिर से कन्फ्यूज हो गए. एक यूजर ने लिखा अगर चला नहीं जा रहा तो पहनी क्यों. एक ने लिखा वोड्रो मालफंक्शन हो गया है क्या उल्टा क्यों पहना? आपको कैसी लगी ये ड्रेस.