रेड कारपेट पर छा गई यूपी की छोरी, खुद से सिले कपड़े पहन कांस पहुंचीं Nancy Tyagi
May 19, 2024, 10:54 AM IST
कान्स फिल्म फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक लड़की नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने भारत का नाम शान से ऊंचा कर दिया है. बागपत की 21 साल की लड़की ने वो कर दिया जो बॉलीवुड में कुछ ही लोग कर पाए हैं. आपको बता दें कि नैंसी ने कांस के लिए अपनी ड्रेस खुद से सिली है जिसमें उन्हें 1 महीना लगा है, देखें ये वीडियो...