`हीरोइन हो हीरोइन` गाने पर शहरी मैडम ने किया Desi Dance, रॉकेट की स्पीड से वायरल हुआ वीडियो
Bhojpuri Dance: आए दिन सोशल मीडिया पर भोजपुरी गानों के रील्स वायरल होते रहते हैं. इस बार एक वीडियो फिर लोगों की नजर आया है जिस पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 'हीरोइन हो हीरोइन' गाने पर शहरी मैडम ने बड़ा ही खूबसूरत डांस किया है. मैडम की देसी स्टाइल देख हर कोई हैरान हो गया. इनके डांस स्टेप्स ने तो सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा दिया है. आप भी देखिए इनका खूबसूरत डांस...