Urfi Javed Boyfriend: क्या फिर से उर्फी और पारस के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी? अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस की बाहों में दिखी उर्फी जावेद
Nov 22, 2022, 07:09 AM IST
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupmaa) को अलविदा कह चुके अनुपमा के बेटे समर यानी पारस कलनावत (Paras Kalnawat) का एक पार्टी वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में पारस कलनावत अपनी एक्स गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं। क्या दोनों एक बार फिर से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?