पहले केला खाया, फिर उसी के छिलके से बदन छिपाया, उर्फी तुमने ये क्या कर डाला!
उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. कभी वो पत्थर से ड्रेस बनाती हैं तो कभी बच्चों के खिलौने से. लेकिन इस बार तो उर्फी जावेद ने हद ही कर डाली. उर्फी ने केले के छिलकों से अपना नया आउटफिट तैयार कर लिया. हाल ही में उर्फी जावेद ने अपना ये लुक सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया. एक बार फिर लोगों को उर्फी को ट्रोल करने का मौका मिल गया है. आपकी क्या राय है उनके इस लुक के बारे में?