OMG! बंदूक लैला बनीं Urfi Javed, सीने से चिपका कर दिखा गईं डरावना अंदाज
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन से अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ा देती है. अब बंदूक लैला बनकर आईं तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. नाक में बिच्छू पहन दिए एक से एक कई मैसेज. लेकिन पहले उर्फी (Urfi Javed) का आउटफिट देखना तो बनता है.