Sherlyn Chopra ने Urfi Javed की नकल कर पहनी मॉर्टीन वाली ब्रा, फिर कैमरे को देख कहने लगीं- ये जैकेट भी उतार दूं क्या?
हद ही हो गई! बॉलीवुड में क्लीवेज दिखाने का कॉम्पीटीशन चल रहा है शायद. अब उर्फी जावेद के बाद शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने बेशर्मी दिखाते हुए शिमरी ब्रा पहन ली. वो भी ऐसी कि छिपाए भी नहीं छिपा पाई अपना बदन. नाममात्र के कपड़ों में फिर कैमरा देख कहने लगीं क्या ये जैकेट भी उतार दूं?