कीलों वाली ड्रेस पहन आंखों पर पट्टी बांधे दिखीं Urfi Javed, लोग बोले- अबे ओमनी में उठाकर ले जाओ खत्म करो...
आंखों पर पट्टी बांध कर निकलीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) बिग बॉस हाउस के लिए पहुंचीं तो देखकर लोग बोले- अबे ओमनी में उठाकर ले जाओ और खत्म करो. ये कमेंट वाकई फनी है लेकिन उर्फी की इस स्क्रू वाली ड्रेस ने लोगों का मत्था खराब कर दिया है. समझ के बार हो चला है उर्फी का ये फैशन वायरल वीडियो पर आए लाखों व्यूज.