Urfi Javed ने कांच तोड़कर बना दी अब नई ड्रेस, फिर खुद ही हुईं कैमरे के सामने अनकम्फर्टेबल; देख ट्रोल्स बोले- जरा संभल के...
वाह रे उर्फी (Urfi Javed) क्या-क्या सोचती हो आप. अलर्ट!!! ये उर्फी जावेद का पुराना वीडियो है. जिसमें उर्फी ने कांच के ग्लास की ड्रेस बनाकर पहनी है. ये ड्रेस देखने में ही काफी रिस्की है. इसमें उर्फी खुद भी अनकम्फर्टेबल लग रही हैं. वीडियो वायरल हुए तो लोग बोले-जरा संभल के...हल्की सी चूक और काम खत्म हो जाएगा.