इस बार पत्तागोभी खाकर नहीं चिपकाकर आईं Urfi Javed, बना दी एक नंबर धाकड़ ब्रा; हिमाकत देख कमेंट्स में भड़के लोग
लोगों के दिलों पर राज करने वालीं कह लो या गाली खाने वालीं जैसे भी कहो हैं तो ये फेमस ही. जी हां अब हेडलाइन में नाम पड़ लिया तो भाई बात भी उसी की ही होगी ना. उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर बात एक नए आइडिया के साथ आ धमकती हैं और पूरे हफ्ते की लाइमलाइट ले उड़ती हैं. अब ब्रेस्ट को कवर करने के लिए नया आइडिया लाईं हैं पत्तागोभी पर आंख लगाकर चिपकाई तो लोगों को लगी मिर्ची खूब सुनाई खरी खोटी.