बप्पी लहरी बनकर निकलीं उर्फी जावेद, सिल्वर ज्वेलरी से छिपाया अपना बदन!
Nov 02, 2023, 18:36 PM IST
उर्फी जावेद के नए-नए लुक्स लोगों को दांतों तले उंगुलियां दबाने पर मजबूर कर देते हैं, उर्फी की ड्रेस इतनी अनोखी होती हैं कि उन्हें हर कोई कॉपी भी नहीं कर सकता है. उर्फी की इसी कलाकारी के बीच में एक्ट्रेस ने सिल्वर ज्वेलरी की ड्रेस बना डाली और अपने बदन को जैसे तैसे छिपाते नजर आईं....