Urfi Javed New Look: खुले हुए बदन को हाथों से छिपाकर बाहर निकलीं Urfi Javed,लोग बोले- कैमरा मैन फोकस करो
Urfi Javed सोशल मीडिया पर वो नाम है जिससे हर कोई वाकिफ है. हसीना के वीडियो और तस्वीरों का लोग दिल थाम कर इंतजार करते हैं. ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनका ये पुराना लुक वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बदन को ढ़कने के लिए हाथों का इस्तेमाल किया है. देखें वीडियो...