बदन पर कांच के टुकड़े चिपका कर आ गईं Urfi Javed, लेकिन इस एक जगह टिकी रह गई लोगों की नजर
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद का एक पुराना वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में उर्फी जावेद ने कांच के टुकड़े से गजब की ड्रेस तैयार की है. कांच के टुकड़े बदन पर चिपकाए उर्फी जावेद कैमरे के सामने पोज देने लगीं. इस दौरान उर्फी जावेद पर कई लोगों ने तंज भी किया. वहीं उनकी आजाद भरी बेबाकी की तारीफ भी काफी लोग कर रहे हैं. इस ड्रेस में उर्फी ने खुद के चेहरे के लिए एक अजीबोगरीब मास्क बनाया, जहां पर लोग ध्यान लगाए देखते रह गए.