चाइनीज ड्रैगन लपेट दिन-दहाड़े सड़कों पर निकलीं टॉपलेस Urfi Javed, बस एक नेट पहन जैसे-तैसे ढका अपना बदन
Uorfi Javed Chinese Dragon Dress: उर्फी जावेद ने एक बार फिर सारी हदें पार कर दी हैं. फिर से उर्फी ने ट्रोल्स की न सुनकर उनकी बोलती बंद कर दी है. उर्फी की नई ड्रेस में चाइनीज ड्रैगन है जो हसीना ने नेट के ऊपर चिपकाया है और जैसे-तैसे बदन छिपाया है. वीडियो जमकर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल.