Urfi Javed ने बदन ढकने का निकाला नया जुगाड़, नाखुन के कपड़े पहनकर निकलीं बाजार, लोगों ने बोला- अब बस यहीं देखना बाकी था
Aug 18, 2023, 09:18 AM IST
उर्फी जावेद देर रात मुंबई के जुहु इलाके में स्पॉट हुए, जहां वह डिनर करने पहुंची थी. उस दौरान उन्होंने बेहद ही अजीब ड्रेस में देखा गया. उन्होंने ने नेस एक्सटेंशन जैसी बनी ड्रेस पहन रखी थी, जिसे देख वहां खड़े लोगों ने बोला जिंदगी में बस अब यही देखना रह गया था.