बदन पर चिपकाया रेड टेप, फिर लेटकर बनाया वीडियो, Urfi Javed का नया लुक देख; बोले यूजर्स- कैमरामैन बना लो अपना
इस बार उर्फी (Urfi Javed) ने गोरे बदन पर लालफीताशाही का ऐसा कमाल किया है कि फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. जी हां, इस बार उर्फी जावेद अपने शरीर को डिजाइनर तरीके से लाल टेप से ढककर कैमरे के सामने आई हैं.. बदन पर नहीं एक भी कपड़ा रेड टेप को चिपकाया अपने बॉडी पर फिर बना दिया ऐसा वीडियो...