फैशन के नाम भी Urfi Javed ऐसे कपड़े पहन निकलीं, देख लोग बोले- जज्बातों के साथ खेल गई..
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने अतरंगी फैशन से बवाल मचा रखा है. अब उर्फी ने इनरवियर छिपाने के लिए ऊपर हुडी पहन ली. उर्फी का ये वीडियो वायरल हुआ तो देखकर लोगों ने उड़ाया मजाक. एक यूजर ने लिखा ये तो जज्बातों के साख खेल गई. उर्फी का ये वीडियो जरा आप भी देखिए और बताइए इसके बारे में आपकी क्या राय है.