ऊनी नहीं क्रोशै वाला टॉप पहनकर Urfi Javed ने रिवील की बॉडी, लेकिन बैकलेस डिजाइन के चलते हुईं अनकम्फर्टेबल
Urfi Javed Uncomfortable: उर्फी जावेद ने हाल ही में एक ट्रेंडिग ड्रेस के साथ एंट्री मारी थी जिसे लोगों ने ऊनी कपड़ा बता दिया था. लेकिन वो ऊनी नहीं क्रोशिया टॉप था. खैर, जब उर्फी इसे पहनकर निकलीं तो बैकलेस और शॉर्ट्स में काफी अनकम्फर्टेबल नजर आईं. देख लोगों ने कहा- कितना Awkward है ये.