ना शर्म है, ना लिहाज... Urfi Javed ने की हर हद पार, वीडियो देख लोगों ने कहा- `तौबा-तौबा`
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उर्फी जावेद कपड़ों की जगह पंख लगाए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उर्फी जावेद आसमानी नीले रंग के पंखों से अपने शरीर को ढके हुए हैं. जिसे देखकर फैंस ने भी तौब-तौबा कर ली..