कपड़ों के बाद Urfi Javed ने खाने में किया एक्सपेरिमेंट, चिप्स-आइस्क्रीम और सॉस की रेसिपी ने सबका हिलाया दिमाग
उर्फी जावेद(Urfi Javed) काफी एक्सपेरिमेंटल लड़की हैं. उनके वीडियो देखकर कोई भी यही कहेगा. कपड़ों को लेकर काफी चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद(Urfi Javed favourite recipe) ने अब खाने की ऐसी रेसिपी दिखाई कि लोगों का दिमाग चकरा गया. आइसक्रीम, चिप्स और सोया सॉस की ये रेसिपी शायद ही आपने भी कभी देखी होगी. देखें वडियो.