किस बात पर इतनी भड़क गईं Urfi Javed कि छीन लिया लड़के का फोन? सड़क पर लोगों ने देखा तमाशा
एक बार फिर उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर छा गई हैं. लेकिन इस बार वजह उनके कपड़े नहीं बल्कि कुछ और है. इस वीडियो में उर्फी पैपराजी को पोज देती हैं लेकिन उसी वक्त एक फोटोग्राफर का फोन बज जाता है. बस फिर क्या था, उर्फी तुरंत वो फोन छीनती हैं और बात करन लगती हैं. फोन पर उर्फी ने क्या कहा, ये आप खुद ही सुन लीजिए