Urfi Javed ने Anjali Arora को सबके सामने कह डाली ऐसी बात, सुनकर शॉक्ड रह गए लोग
उर्फी जावेद (Urfi Javed) और अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) हाल ही में एक इवेंट के दौरान साथ नजर आए. उर्फी ने बेहद अतरंगी कपड़े पहने थे. लेकिन जैसे ही उर्फी अंजलि से मिली देखिए मुंहफट उर्फी ने अंजलि को क्या कहा, सुन बदाम गर्ल रह गई शॉक्ड.