`अरे और कितना चिपकेगा`, फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए Urfi Javed हुईं गुस्से से आग बबूला; VIDEO
अपने अतरंगी और बेढंगे कपड़ो की वजह से चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक फैन के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए हुईं इनसिक्योर. हाल ही में उनको क्यूट कोरियन लुक में देखा गया. तभी वो कुछ फैंस के साथ फोटो क्लिक करने लगी, तो उनमें से एक लड़का उनसे चिपकता हुआ नजर आया. वहां मौजूद पैप्स ने कहा 'अरे और कितने चिपकेगा'. आप भी देखें ये वीडियो............