वाह बहन! पहनने की जगह गले में शर्ट टांग कर आईं Urfi Javed, देख यूजर्स ने पीटा माथा
Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उर्फी ने ऐसा फैशन दिखाया कि सबकी बोलती बंद कर दी. तो हुआ यूं कि उर्फी जावेद ने शर्ट को पहनने की जगह हैंगर से टांग लिया और रस्सी की मदद से उसे गले पर लगा लिया. वीडियो देख यूजर्स का माथा ठनक गया और उन्होंने कमेंट्स में उर्फी जावेद को खरी खोटी सुना दी. एक यूजर ने लिखा कपड़े टांगने का चलता फिरता हैंगर. तो एक यूजर ने लिखा ये शर्ट तुमसे बढ़िया अलमारी में टंगी हुई लग रही थी.