बेशर्मी की हद! Urfi Javed ने बदन पर लटकाई मोतियों की झालर, फिर सामने से काटकर खेल गई दिलों से
उर्फी जावेद (Urfi Javed) का क्या कहना. उनका हर रूप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है. इस वीडियो को देख एक बार फिर यूजर्स का गुस्सा फूटा है जिसमें उर्फी ने टॉप की जगह झालर लटकाई है. इतना ही नहीं उन्होंने सामने से खुद ही इस झालर को काट दिया है.